भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में USA के खिलाफ मैच में शानदार कैच पकड़ने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को फील्डिंग मेडल से नवाजा. सिराज को ये मेडल USA के नितीश कुमार का शानदार कैच पकड़ने के लिए दिया गया. सिराज ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में तीन मैचों में दूसरी बार ये फील्डिंग मेडल अपने नाम किया.
सिराज ने अमेरिका की पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर हैरतअंगेज कैच लपका. ओवर की चौथी गेंद अर्शदीप ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी जिसे नितीश पुल करने के लिए गए और कनेक्शन भी काफी अच्छा बना लेकिन डीप मिडविकेट बाउंड्री पर सिराज तैनात थे. सिराज बाउं�.