भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपना शानदार रिकॉर्ड बेहतर कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रन बनाए. टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाया.
लेकिन पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 113 रन ही बना सका. भारत की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह. बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए.
और उन्होंने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर मैच को भारत की ओर पलटा. 14 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था. और रिजवान पर बड़ा दारोमदार था.
लेकिन बुमराह ने उन्हें आउट कर पाकिस्तानी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. मोहम्मद रिजवान जमे हुए थे. और पाकिस्तान की टीम की उम्मीदें उन पर टिकी हुईं थीं.
र�.
